राजधानी के न्यूक्लियस मॉल के वाशरूम में युवक बेहोश होकर गिर पड़ा, लोगों ने समझा लाश पड़ी है, मचा हड़कंप
रांचीः राजधानी रांची न्यूक्लियस मॉल के वाशरूम में युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। लोगों ने समझ लिया कि लाश पड़ी है। इसके बाद हड़कंप मच गया। इसकी सूचना लालपुर थाने को दी गई। आननफानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वॉशरूम में जमीन पर औंधे मुंह लेटा युवक पाया. मामले को संदेहास्पद मानते हुए पुलिस फॉरेंसिक टीम को बुलाने की तैयारी करने लगी. लेकिन फॉरेंसिक टीम के आने से पहले ही युवक उठ खड़ा हुआ. पुलिस फिलहाल युवक का इलाज करा रही है.
क्या है पूरा मामला
हुआ यूं कि राहुल कुमार नाम का युवक अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार को न्यूक्लियस मॉल फिल्म देखने के लिए गया था. मंगलवार की सुबह तक राहुल के दोस्त उसे खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला. मंगलवार की सुबह जब मॉल के कर्मी सफाई के लिए वाशरूम पहुंचे तब जमीन पर गिरे राहुल को देखा. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.पूछताछ में राहुल ने बताया है कि वॉशरूम में जाने के बाद उसे अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके बाद से उसे कुछ याद नहीं है.

