यज्ञ से क्षेत्र में बहती है भक्ति की बयार : सुनीता चौधरी
चितरपुर स्थित शिवालय मंदिर में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गई। कलश यात्रा में 1001 महिलाएं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान पूरा क्षेत्र गायत्री माता की जय, जय श्री राम, राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की के नारो से गुंजयमान हो गया। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की समाजसेवी सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी, दक्षिणी पार्षद पवन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, आजसू के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, चितरपुर प्रमुख कुमारी जुली गुप्ता शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों का स्वागत आयोजकों द्वारा चुनरी भेंट कर किया गया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर भैरवी नदी पहुंची। जहां रामगढ़ से आये आचार्य राजकुमार मिश्रा
द्वारा श्रद्धालुओं को विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाकर कलश में जल भरवाया। इसके बाद पुनः जल भरकर सभी महिलाएं माथे पर कलश लेकर मुख्य पथ होते हुए गांव के गली मोहल्ले का भ्रमण करते हुए बाजे गाजे के साथ मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां कलश की विधिवत रूप से स्थापना की गई। मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी को यज्ञ की शुभकामनाएं देते हुए कहा की ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली आती हैं। वहीं क्षेत्र में पवित्रता के साथ स्वच्छ वातावरण बना रहता है। साथ ही पूरे क्षेत्र का वातावरण भी भक्तिमय हो जाता है। मौके पर जगदीश महतो, अनिल प्रसाद, रविंद्र वर्मा, मुखिया दिलीप साव, आयोजन समिति के अध्यक्ष भानु प्रकार महतो, सचिव जनक साव, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिलीप साव, शिव शंकर प्रसाद, नागेश्वर दांगी, किरण दांगी, तुलसी महतो, बिक्रम महतो, अरुण दांगी, अरबिंद लहेरी, लालन लहेरी, राजू कुमार, पारस कुमार, अमित कुमार, अभय कुमार, निखिल कुमार, सुमित कुमार, छोटू कुमार, ज्योति कुमार, कुन्दन कुमार, चन्दन कुमार, मधु गुप्ता, नीतू देवी, ममता सोनी, अनिता देवी, देवंती देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, बबिता देवी, पुष्पा देवी, किरण देवी, रजनी देवी, बीना देवी, प्रतिमा देवी, रीता देवी, मीना देवी सहित कई मौजूद थे।