पंचायत चुनाव: फटका पंचायत के बूथ संख्या 185 और 186 के मतदाताओं ने मतदान का किया विरोध,मतदान केंद्र बदलने की मांग

खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जिले के तोरपा,रनिया प्रखंड क्षेत्रों में हो रहा है। वहीं तोरपा प्रखंड क्षेत्र के फटका पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या185 और 186 के मतदाताओं ने मतदान का किया विरोध किया है। पूर्व में ग्रामीणों ने बूथ संख्या बदलने की जिला प्रशासन से मांग की थी। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों का बूथ आठ किमी दूर कर दिया है। हमलोगों के पास कोई गाड़ी या अन्य साधन नहीं है। इससे हमलोग मतदान कैसे करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जो मतदान केंद्र निर्धारित किया गया था,वह अधिक बेहतर था। इसलिए हमलोग ने मतदान केंद्र बदलने की मांग किया था। वहीं झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने कहा कि फटका गांव के बूथ संख्या185 और 186 पर करीब नौ सौ मतदाता हैं। मतदान के केंद्र करीब नौ किमी दूर दोरांग में कर दिया गया है। ये लोग अपने मतदान का उपयोग से वंचित हो जायेंगे। हमलोग ने पूर्व में ही जिला प्रशासन से मतदान केंद्र बदलने की मांग किया था। लेकिन कुछ नहीं किया गया। आज मतदान है और मतदाता इसके विरोध में खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *