मिश्राइन मोढ़ा के ग्रामीणों ने सीओ व थाना प्रभारी को सड़क पर गंदा पानी बहाने को लेकर की शिकायत
गिद्दी: मिश्राइन मोढ़ा के ग्रामीणों की शिकायत पर अंचलाधिकारी के निर्देश पर गिद्दी के प्रभारी थाना प्रभारी अरविन्द कुमार दास द्वारा गाँव जाकर उक्त शिकायत का जांच-पड़ताल किया गया. जांच के उपरांत श्री रविदास द्वारा सड़क पर गंदा पानी नहीं बहाने को लेकर हिदायत दी गयी.कहा गया कि दुबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.विदित हो कि मिश्राइन मोढ़ा में आम सड़क पर बैजनाथ बेदिया के होटल से दिलीप करमाली के घर तक गंदा पानी सड़क पर बहाया जाता है. साथ ही गाँव में गाजी खान,अहद खान, शमीम खान, सुरेश बेदिया, शशि बेदिया, बारीक खान,सुखराम बेदिया, राजेश बेदिया, इक़बाल अंसारी,रामचरण बेदिया, रामा बेदिया,सुबेष बेदिया एवं बिजय मुंडा आदि द्वारा भी सड़क पर गंदा पानी बहाया जाता है. जिससे आनेजाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.इसके अलावे एक सिद्द्त के बाद बनी सड़क भी बदहाल हो जाती है.शिकायत करनेवालों ग्रामीणों में पूर्व मुखिया दासो मरांडी, शराफत अंसारी, मो. आलम, बेदिया, कमरुल अंसारी, इरफ़ान अंसारी, कल्पना देवी, नीलिमा देवी काजिम अंसारी, प्रह्लाद बेदिया, अशोक बेदिया, सविता देवी आदि लोग शामिल थें.

