सदन में दिखा बीजेपी की जीत का खुमार, सदन के बाहर लगे नारे.. ‘यूपी में का बा , बाबा बा, बाबा बा…
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के नौवें दिन सदन में बीजेपी विधायकों के बीच जीत का खुमार भी दिखा। बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने सदन में चुटकी भी ली, कहा, कि सत्ता पक्ष का चेहरा क्यों उतरा हुआ है। दरअसल बीजेपी विधायक यूपी सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा मिली जीत से पूरे जोश में दिखे । बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जम कर नारेबाजी की. विधायकों ने यूपी में का बा…, बाबा बा… बाबा बा.., बुलडोजर बाबा जिंदाबाद… के नारे लगाये. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगायी है.सीपी सिंह ने कहा कि यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत इस बात की साक्षी है कि अब देश की जनता को विकास और सुशासन चाहिए. राज सिन्हा ने कहा कि यूपी चुनाव परिणाम से यह तय हो गया कि देश में 2024 में फिर नरेंद्र भाई मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे. चार राज्यों की जनता ने यह बात दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है

