खडे ट्रक को वाहन ने मारी टक्कर, खलासी की मौत
बोकारो। बोकारो जिले के एनएच-23 के चरगी गांव के समीप हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक वाहन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में वाहन के खलासी की मौत हो गई। खलासी बोकारो के सेक्टर 12 का रहने वाला था। हादसे के बाद वाहन में लदे दूध, दही, लस्सी आदि बर्बाद हो गया। इसकी कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है।
घटना सोमवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे लगभग की है। जानकारी के मुताबिक पेटरवार थाना इलाके के चरगी गांव के निकट एनएच-23 पर चक्का ब्लास्ट हो जाने के कारण एक ट्रक खड़ा था। उससे मेघा दूध लदा 609 वाहन पीछे से जा टकराया। इससे वाहन के खलासी विवेक महली की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस स्थल पर पहुंची। शव को वाहन से निकाला। बताया जा रहा है कि मेघा दूध लदा 609 वाहन संख्या जेएच- 01ईडी 1765 रांची से बोकारो की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक एवं 609 वाहन का ड्राइवर मौके पर से फरार हो गए।

