झंडोत्तोलन की सारी तैयारी पूरी,कचहरी मैदान सहित सभी सरकारी विभागों और निजी संस्थानों में फहराया जाएगा तिरंगा झंडा
खूंटी : स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित होगा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
साईकिल रैली 1 अगस्त सोमवार को प्रातः 6.00 बजे से साईकिल रैली आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य आमजनों को देशप्रेम के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के सदेश प्रेषित करना भी है।
झण्डोत्तोलन:-
जिला मुख्यालय में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम सर्वसम्मति से निम्न प्रकार से तय किया गया।
1उपायुक्त आवास, खूंटी- 8.30 बजे पूर्वाह्न
2कचहरी मैदान, खूंटी- 9.00 बजे पूर्वाह्न
3समाहरणालय, खूंटी- 10.00 बजे पूर्वाह्न
4नगर पंचायत, खूंटी- 10.25 बजे पूर्वाह्न
5 जिला परिषद, खूंटी- 10.25 बजे पूर्वाह्न
6 अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी- 10.25 बजे पूर्वाह्न
7अनुमण्डल कार्यालय, खूंटी- 10.30 बजे पूर्वाह्न
8पुलिस लाईन, खूंटी- 11.00 बजे पूर्वाह्न
इसके अलावा परेड सुव्यवस्थित ढंग से कराने की जिम्मेवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खूँटी को दी गई। साथ ही जिला अंतर्गत सभी नए अमृत सरोवरों का नामांकन एवं उद्घाटन किया जाएगा एवं 12.30 बजे अपराह्न झंडोतोलन भी किया जाना है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कचहरी मैदान में
■ सी0आर0पी0एफ0 – 1 प्लाटून
■जिला पुलिस बल – 2 प्लाटून
■ एस0आर0बी0 – 1 प्लाटून
■ महिला पुलिस बल- 1 प्लाटून
■ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं
■ डी0ए0वी0, खूँटी (बैंड पार्टी)
■ लोयला उच्च विद्यालय, खूँटी (बैंड पार्टी)
■ SDA विद्यालय (बैंड पार्टी)

