आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का समय आ चुका है:उत्तम यादव

रांची: आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई।इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l
उत्तम यादव ने कहा कल जिस तरह श्रीनगर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा भारतीय पर्यटकों पर हमला किया की घोर निंदा करते हैं भारत सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फैल रहा भारत के किसी भी शहर में बिना नंबर का कोई बाइक लेकर चलता है ट्रैफिक पुलिस या पीसीआर के द्वारा पकड़ कर भाई काटी जाती है सबसे सेंसिटिव जगह श्रीनगर के पहलगाम में आतंकवादी बिना नंबर की गाड़ी से आते हैं और भारतीय हमला कर 28 निर्दोष की जान ले लेते हैं भारत सरकार को रस से सीख लेनी चाहिए पिछले लंबे समय से युद्ध के मैदान में टूटे हुए हैं तत्काल पाकिस्तानी आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का समय आ चुका है चुप रहने का समय नहीं है उत्तम यादव ने कहा झारखंड के नौशाद का जो बयान आया है ऐसे नौशाद को बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए मुसलमान भाइयों सा अपील करना चाहता हूं कि आज पूरे हिंदुस्तान के एक-एक लोग का नजर आप पर है आप एक अच्छे भारतीय होने का परिचय दें और आपके बीच में जो दोगले किसी का व्यक्ति है उसे चिन्हित कर से सड़क पर लाने का काम करें l
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सावन लिंडा वीरेंद्र गोप प्रकाश तिर्की रंजन माथुर, राम सिंह उर्फ रोशन,
प्रीति शीला जायसवाल, विनय सिंह, सोनू गुप्ता रोहित यादव आर्यन मेहता विपुल मिश्रा राहुल गुप्ता संतोष प्रजापति मिक्की कुमार बबलू सिंह, शुभम गुप्ता सोनू चौधरी शुभम शर्मा शुभम विश्वकर्मा रोशन चौधरी मिंटू सिंह सागर सिंह शाहिद बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *