आवारा कुत्तों के आतंक से छोटे बच्चों के लिए खेलना हुआ दूभर
Ranchi :झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आवारा कुत्तों के आतंक की वजह से राँची यूनिवर्सिटी कॉलोनी बरियातू में रहने वाले छोटे छोटे बच्चों के लिए खेलना तो मुश्किल है ही स्कूल जाना भी हो गया मुश्किल .छोटे तो छोटे बड़े व्यक्ति भी चलने फिरने में भयभीत है कई बार आवारा कुते के शिकार बच्चे के साथ बड़े भी हो चूके है! राहगीरों पर अचानक कुत्तों द्वारा हमला होने के कारण कई बार घटना घट चुकी है किंतु अभी तक नगर निगम प्रशासन सोई हुई है अचानक आवारा कुत्तों के झुंड के हमले से लोग आतंक में जी रहे हैं रांची यूनिवर्सिटी कॉलोनी के छात्र और अभिभावक. इस समस्या के समाधान हेतू जिला प्रशासन एवं नगर निगम को संवेदनशीलता दिखानी चाहिये एवं त्वरित गति से आवारा कुते को पकड़ने की व्यवस्था करनी चाहिये .

