भगवान जगन्नाथ के जयघोष से गूंजायमान रहा मंदिर परिसर, भक्तों ने नवाए शीष, उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब
रांचीः भगवान जगन्नाथ सभी पर आशीष बरसा रहे हैं। रथ यात्रा के अवसर पर बारिश की भी परंपरा रही। शुक्रवार को भी राजधानी रांची में बारिश हो रही है। बारिश में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा।. भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन के लिए खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. जगन्नाथपुर मंदिर के पुजारियों के अनुसार, भगवान की रथयात्रा के दिन बारिश होना राज्यभर में अच्छी खेती के लिए शुभ संकेत है. बारिश होने से यह पता चलता है कि राज्य में अच्छी पैदावार होगी. मंदिर के मुख्य पुजारी पाढ़ी जी ने बताया कि बारिश आना किसानों के लिए खुशखबरी है. इस साल बारिश और खेती दोनों अच्छी होगी. मेला में लोगों ने विवाह वाले मौर सिराए. शादियों के मौर रथ मेला के दिन जगन्नाथ मंदिर में सिराने की परंपरा है. मौर सिराने के लिए जगन्नाथ मंदिर के ऊपर और नीचे तथा मौसी बाड़ी में स्थान बनाए गए है. नौ दिन तक निर्धारित स्थान पर मौर सिराए जाएंगे. पुराने विधानसभा से आगे बढ़ते ही मौर सिराते लोग जगह-जगह दिख रहे थे. मुख्य मंदिर के नीचे रथ को सजा कर रखा गया है. इससे भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी के लिए रवाना होंगे। पूरा मंदिर परिसर भगवान जगन्नाथ के जयघोष से गूंज रहा है।