मछुआरों की मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना : जफर
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर : मछुआरों के सदस्यता आवेदन पत्र पर कारवाई नहीं किए जाने के जिम्मेवार जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं मंत्री छोटे लाल सहनी के विरोध में आंदोलन तेज कर दिया गया है। सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता जफर अहमद तथा मत्स्य किसान एवं व्यवसायिक संघ मुंगेर के जिला संयोजक कैलाश सिंह निषाद के नेतृत्व में तीसरे दिन मत्स्यजीवी सहयोग समिति लल्लू पोखर के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है। रविवार को धरना पर बैठे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जफर अहमद ने कहा कि मछुआरा कई वर्षों से मुंगेर सदर मत्स्य जीवी सहयोग समिति में नए सदस्य बनने के लिए आवेदन दे रहे हैं। किंतु जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं मंत्री छोटेलाल सहनी के द्वारा सदस्य नहीं बनाया जा रहा है। उनकी मांग है कि 3 माह पहले समिति एवं जिला सहकारिता कार्यालय में 746 मछुवारा सदस्यता के लिए आवेदन दिए हैं ,उसको शीघ्र सदस्य बनाया जाए। मुंगेर प्रखंड के परंपरागत गरीब मछुआरों को कानून के अनुसार अधिकार देने एवं जीविकोपार्जन का मार्ग प्रशस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर अविलंब मांगे पूरी नहीं होती है तो यह आंदोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर नारायण सहनी, मनोहर कुमार मंडल लक्ष्मी सहनी ,ब्रह्मदेव सहनी ,श्याम देव सहनी, शिवनंदन चौधरी, शंभू सहनी, अर्जुन सहनी सहित अन्य मौजूद थे।