राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह भ्रष्टाचारियों एवं बिचौलियों के हाथ में: भाजपा
रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग मे फैली कुव्यवस्था के ऊपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अविनेश कुमार ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों की हालत तो पूरी तरह चौपट है ही राज्य की गरीब जनता जो सरकारी अस्पतालों में आस लगाए इलाज करने वास्ते इमरजेंसी में भागे भागे आते हैं उनको भी देखने वाला कोई नहीं है । उन्होंने कहा कि लोग दूर दराज इलाकों से राज्य के बड़े अस्पताल रिम्स में इलाज कराने आते हैं लेकिन यहां इतनी अव्यवस्था फैली हुई है की मजबूरन आनंद फानन में उन्हें दूसरी किसी प्राइवेट अस्पतालों में भागना पड़ता है। उधर राज्य के निजी व कॉर्पोरेट अस्पताल सरकारी अस्पताल में पड़े मरीजो को फसाने के लिए रोज नए हथकंडे अपना रही है।
उन्होंने कहा कि यह इस राज्य के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं संवेदनशील बात है । इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन जी को पूरी जनता से इन सारी बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह भ्रष्टाचारी बिचौलियों के हाथ में चली गई है । आए दिन इसकी खबरें आते रहती है,जैसा कि ज्ञात हो रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्मेंट के बाहर खड़ी एंबुलेंस की बहुत बड़ी जत्था मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के 12000 से ₹20000 तक वसूलते हैं । साथ ही साथ अगर ये राज्य के कुछ गिने चुने रसूक प्राइवेट व कॉरपोरेट अस्पतालों में मरीजों को पहुंचते हैं तो अस्पताल वाले इन्हें बड़ी रकम मरीज को लाने की एवज में देती है। इन सभी बातों का जिक्र वहां के एंबुलेंस ड्राइवर ने खुद स्वीकार किया हैl
उन्होंने कहा कि जब से हेमंत ठग बंधन की सरकार बनी है तब से रिम्स की हालात बत से बदतर हो गई है। विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता इतने असंवेदनशील हो गए हैं कि राज्य की जनता इलाज के बिना त्राहिमाम कर रही है और मंत्री जी शेरो शायरी करने में व्यस्त हैं। आखिर हो भी क्यों ना कांग्रेस के डीएनए में तो घोटाला और भ्रष्टाचार ही है।
उन्होंने कहा कि हेमंत जी बड़ी-बड़ी बातें मंच से कहते रहते हैं क्या उन्हें यह दिखाई नहीं दे रही है या वे भी इसमें पूरी तरह लिप्त हैं? इसका जवाब तो जनता को देना ही होगा ।आखिर परेशान तो राज्य की गरीब जानता ही हो रही है ।
उन्होंने कहा कि रिम्स की बदहाली पर माननीय उच्च न्यायालय ने बहुत ही सख्त टिप्पणी की है बावजूद इसके राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है ।
उन्होंने कहा कि क्या यह मान लिया जाए की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट होने के पीछे इनका ही हाथ है ? इन्हीं के इशारों पर बिचौलिए एवं दलाल रिम्स में पूरी तरह सक्रिय हैं? इन्हें किसी भी कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है ये खुलेआम आम गरीब जानता से वसूली करने में लगे हुए हैं, और सरकार मुख दर्शक बनकर सारी चीजों को देख रही है।उक्त बयान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने दी।

