टॉप 100 छात्राओं को अपने खर्चे पर पढ़ने को विदेश भेजेगी राज्य सरकार : तेजस्वी
पटना : बिहार की टॉप 100 छात्राओं को अपने खर्चे पर विदेश भेजेगी राज्य सरकार। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने स्तर पर इसकी पहल करेंगे। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से साफ कहा कि 100 टॉप छात्राओं को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं से कहा कि उनसे सीधे संपर्क करें, अगर उन्हें किसी भी चीज की जरूरत महसूस होती है तो उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी। तेजस्वी यादव पटना वीमेंस कालेज में ढाई हजार क्षमता वाले वेरोनिका आडिटोरियम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दिलाएं केंद्रीय दर्जा
उप मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद का नाम लेकर आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा दिलाने के लिए विनती करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पूर्ण विकास पर सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार पुलिस की बहाली में महिलाओं को प्राथमिकता मिली है और सबसे अधिक महिलाओं की भर्ती की गई है।
जातिवादी होता तो कैसे होती कैथोलिक से शादी
तेजस्वी यादव ने यहां अपने ऊपर जातिवादी होने के बयानों पर बोलते हुए कहा कि अगर वे जातिवादी होते तो उनकी शादी कैथोलिक परिवार में भला कैसे हो सकती थी? उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर संविधान है और देश संविधान से चलता है।
यहां की छात्राएं माधुरी दीक्षित व कैटरीना जैसी
तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के विकास के लिए सरकार खूब काम कर रही है। 300 करोड़ की राशि इस विश्वविद्यालय के विकास मद में दिए गए हैं। यहां तेजस्वी ने पटना वीमेंस कॉलेज के छात्राओं की तुलना माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ से कर डाली।

