भेड़पालक को पीट पीट कर मारा डाला, 30 भेड़ को भी मौत के घाट उतारा
गढ़वा: गढ़वा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मझिआंव थाना के करकट्टा गांव में अपराधियों ने भेड़पालक सरयू पाल और प्रभु पाल की हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की है. अपराधियों की पिटाई में सरयू पाल की जहां मौत हो गई है. वहीं प्रभुपाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों के द्वारा 30 भेड़ों की भी जान ली गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार मझिआंव थाना के कि चिरकुटही गांव के दो सगे भाई सरयू पल और प्रभु पाल मंगलवार की शाम में देवमूरत राम के करकट्टा गांव स्थित खेत मे भेड़ों को बांध दिया था. बुधवार की सुबह उनकी भेड़ों को खेतों में इधर-उधर भागते-फिरते देखा गया. स्थानीय लोग जब भेड़ पालकों को इसकी जानकारी देने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. दोनों भाइयों का हाथ-पैर बांधकर डंडे से पीटकर गया था. जिसमें सरयू पाल की मौत हो गई थी. जबकि प्रभु पाल दर्द से कराह रहे थे. ग्रामीणों ने उनका हाथ-पांव खोलकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

