संवेदक ने भवन निर्माण के कनीय अभियंता पर लगाया परेशान करने का आरोप
लातेहार : लातेहार के संवेदक संतोष पांडेय ने उर्फ बबलू पांडेय ने उपायुक्त से भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता मनीष पुराण पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 59 लाख रुपए की लागत से गोवा कॉलेज के चार दिवारी का निर्माण तीन माह पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन कनीय अभियंता के द्वारा हमलोगों भुगतान ना कर परेशान करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्य डीएमएफटी विभाग के राशि से है लेकिन यह कार्य भवन विभाग को कार्य एजेंसी के माध्यम से कराया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कनीय अभियंता के द्वारा अपने चहेते संवेदकों को एमबी बुक कर रहे हैं लेकिन हमलोगों को तीन माह से दौड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता योजनाओं को टेबुल टेंडर करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि भुगतान से संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने उपायुक्त से भुगतान करने की मांग की है। इसके साथ ही कनीय अभियंता को स्थानांतरण करते हुए इनकी योजनाओं की जांच की मांग की है। इस संबंध में कनीय अभियंता मनीष पुराण ने कहा कि इस मामले में विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर लीजिए।

