पूरी पारदर्शिता के साथ हुई चौकीदार नियुक्ति हेतु दौड़ प्रक्रिया
खूंटी: चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बुधवार को बिरसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में दौड़ प्रक्रिया आरंभ हुआ। उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा स्वयं स्टेडियम पहुँच पूरी प्रक्रिया का जायजा लेते हुए दौड़ प्रक्रिया सम्पन्न कराया गया। यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की गई, जिसमें सभी निर्धारित निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। दौड़ प्रक्रिया में 450 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया।
दौड़ प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दौड़ लगाया। आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। दौड़ के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया। मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं कोच द्वारा उत्तरदायित्व पूर्व अपने कार्यों का निर्वहन कर सफलता पूर्वक दौड़ प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य चौकीदार पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है, जिसमें शारीरिक दक्षता के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए चयन किया जाएगा।