कैबिनेट में दोबारा रखा जाएगा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव
रांची। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव दोबारा कैबिनेट में रखा जाएगा। सरकार इस मसले पर गंभीर है। हेल्थ मिनिस्टरबन्ना गुप्ता शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के कुछ प्रविधानों को जटिल और अव्यवहारिक बताते हुए उसमें संशोधन की बात कही। विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी चिकित्सक प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना चाहेंगे तो राज्य सरकार भेजेगी। उनके करियर प्लानिंग पर भी काम हो रहा है। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चिकित्सकों को प्रतीक चिह्न तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। एम्स, देवघर के निदेशक डा सौरभ वार्ष्णेय, रिम्स के निदेशक डा कामेश्वर प्रसाद को विशेष ज्यूरी अवार्ड दिया गया। वहीं, टॉप पांच सीएचसी में सीएचसी अनगड़ा के डा. अमरेंद्र प्रसाद, नवाडीह बोकारो के डा कामेश्वर महतो, कसमार के डा नवाब, झरिया के डा मिहिर कुमार, सिल्ली के डा जितेंद्र महली को सम्मानित किया गया।

