कैदी को पुलिस ने ईलाज के लिए लाया रिम्स, मारा चमका, हो गया फरार
रांचीः रिम्स में एक बार फिर इलाज के लिए आया कैदी चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं। पुलिस कैदी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार पेलावल थाना की पुलिस ने कैदी बशीर को पेट दर्द की समस्या को लेकर रिम्स में लाई थी । कैदी के साथ दो पुलिसकर्मी भी थे। लेकिन कैदी ने पुलिस को अचानक चकमा मार फरार हो गया।

