पुलिस ने रांची में जमीन कारोबारी पर हुए हमले का किया खुलासा, दिलीप साहू ने खुद साजिश के तहत खुद पर फायरिंग करवाई थी
रांचीः रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी पर हुए हमले का खुलासा कर दिया है। खुलासा में चौंकाने वाली बात सामने आई है। दिलीप साहू ने खुद साजिश के तहत खुद पर फायरिंग करवाई थी। उसकी मंशा थी कि अपने विरोधियों को किसी तरह से फंसाया जा सके। पुलिस ने बताया कि दिलीप साहू ने खुद ही अपने ऊपर हमला करवाया था। पुलिस ने दिलीप साहू और उनके अन्य दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर कांके थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

