नक्सलियों का तांडव, मजदूरों के साथ की मारपीट
चक्रधरपुरः झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से वे बौखाला गए हैं। उनकी ओर से हर जगह दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। अब नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव से कोचांग में सड़क निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी के मजदूरों के साथ पीएलएफआइ के सदस्यों ने जमकर मार पीट कर दी। इस मारपीट में ठेका कंपनी के मुंशी संजय तिवारी को पैर में गंभीर चोट आई है।
ठेका कंपनी एमएनईएस के प्लांट पहुंचकर पीएलएफआई के जोनल कमांडर लाका पाहन दस्ते के लगभग 8 से 10 सदस्यों ने जमकर उत्पात मचाया। 15 से 20 कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। ठेका कंपनी सड़क बनाने का कार्य पिछले दो वर्षों से कर रही है। पीएलएफआई संगठन ने लेवी के लिए कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में खौफ का माहौल है।

