पंचायत चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों के झारखण्ड दौरे पर रोक लगाने की मांग को ले विपक्ष ने चुनाव आयोग में दिया ज्ञापन
रांची : झारखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों के झारखण्ड दौरे पर रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को विपक्ष ने चुनाव आयोग में ज्ञापन सौपा है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के झारखण्ड दौरे से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. शिष्टमंडल में कॉंग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं अग्रणी मोर्चा संगठन प्रभारी रविन्द्र सिंह झामुमो से सुप्रियो भट्टाचार्य एवं विनोद पांडेय राजद से युवा उपाध्यक्ष विनोद भोक्ता शामिल थे l वहीं मीडिया से बात करते गए कांग्रेस प्रवक्ता राजीवरंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा पिछले दरबाजे से पंचायत चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. सुनियोजित ढंग से 19आकांक्षी जिले में परिदर्शन के नाम पर केंद्रीय मंत्रियों का दौरा करा गया है। इस गांव की सरकार के चुनाव को प्रभावित करने का पिछले दरबाजे का रास्ता है. भाजपा नेताओं के लिए सरकार चुनती है,इसका कांग्रेस विरोध करती है. भाजपा अखबारों में विज्ञापन प्रकशित कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी तरह से पंचायत चुनाव को प्रभवित करना चाहती है.