चरघरिया होकर भारी वाहनों के परिचालन को किया गया प्रतिबंधित,डीएम ने जारी किए निर्देश

अररिया:एनएचएआई पूर्णिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा जोकीहाट के महादेवा गांव के पास पुल के क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर डीएम इनायत खान ने क्षतिग्रस्त पुल पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही किशनगंज से आने वाले भारी वाहन को प्रतिबंधित करने के लिए ‘चरघरिया’ में हाईट बैरियर लगाये जाने का निर्देश दिया।इसी प्रकार अररिया से जोकीहाट-बहादुरगंज किशनगंज जाने वाली भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए जीरो माईल अररिया में एक चार के सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा किए जाने का निर्देश दिया गया है।प्रतिनियुक्ति अधिकारी और बलों का दायित्व होगा कि इन भारी वाहनों को एन०एच०-57 पर ही रहते हुए पूर्णियाँ जीरो माईल एवं दालकोला होते हुए किशनगंज-बहादुरगंज के तरफ परिचालन कराया जायेगा।साथ ही
प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एन०एच०ए०आई० पूर्णियाँ को चरघरिया पर हाईट बैरियर लगवाने का आदेश दिया गया है। साथ ही चरघरिया एवं अररिया जीरो माईल पर साइनेज लगाने का भी निर्देश दी है।क्षतिग्रस्त पुल के पास हल्के वाहनों के आवागमन के लिए भेभड़ा चौक से उत्तर जाने वाली सड़क जो कि हड़वा चौक पर वापस आकर एन०एच०-327ई० पर मिलती है, उसका उपयोग किया जा सकता है।डीएम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एन०एच०ए०आई० पूर्णियाँ को इस पथ में आवागमन को शीघ्र सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त पुल के समीप तत्काल डायवर्सन बनाने एवं निर्माणाधीन पुल को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा है।साथ ही डीएम ने अररिया एसपी से अनुरोध किया है कि वाहनों को रोकने, हाईट बैरियर की सुरक्षा तथा छोटे वाहनों के नियंत्रित परिचालन हेतु चरघरिया,जीरो माईल अररिया,भेभड़ा चौक ,हड़वा चौक पर 24×7 के तर्ज पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त करेने का निर्देश दी है।साथ ही अररिया एसडीओ और एसडीपीओ सहित डीटीओ को विधि-व्यवस्था के मद्देनजर नियमित अंतराल पर पर्यवेक्षण करने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, पीआईयू, पूर्णियाँ के पत्रांक डी-709, दिनांक 14.06.2023 के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया एवं कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, अररिया के द्वारा एन०एच०-327ई पर अवस्थित 75+873, महादेवा गाँव जोकीहाट स्थित पुल का संयुक्त निरीक्षण उपरांत संयुक्त जाँच प्रतिवेदन में उल्लेखित है कि क्षतिग्रस्त पुल के प्रथम स्पैन के बाक्स गार्डर का मिडल वेब के बॉटम स्लैब का कंक्रीट डिबॉन्डहो गया है। साथ ही मिडल वेब में वर्टिकल क्रैक नीचे से ऊपर तक हो रहा है, जिस कारण वाहन के परिचालन से क्षतिग्रस्त पुल पूर्ण रूप से ध्वस्त हो सकता है। उक्त क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन शीघ्र बंद करने का अनुरोध किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *