कट रहे क्षण-क्षण इंतजार के…खिलाड़ी परेशान सियासी बाजार के…
*सियासी हलचल तेज, कांग्रेस विधायकों ने सीएम से की मुलाकात
- जेएमएम के दो विधायक रडार से बाहर तो बीजेपी के कुछ खिलाड़ी भी संपर्क में
गणादेश ब्यूरो
रांची। इन सियासी आंखों में नींद कहां ! सत्ता के इन खिलाड़ियों को चैन कहां! पक्ष हो या विपक्ष सभी परेशान हैं।चुनाव आयोग का आदेश कब आएगा!क्या होगा !जैसे सवाल फिजाओं में हैं। हर तरफ गुणा गणित है। जोड़ घटाव है। पर सरकार से अधिक जनता परेशान है। अफसर कलम खोंसकर बैठ गए हैं। सियासी उथल पुथल के बीच विकास किनारे खड़ा रो रहा है। जिसके जिम्मेवार पक्ष और विपक्ष दोनों हैं।
वैसे सरकार अपने समर्थन को लेकर मुतमईन है। कुछ संख्या घट बढ़ रही है। चमरा लिंडा सामने नहीं आ रहे। एक दो और हैं।सबपर शासन की तीसरी आंख लगी हुई है। कुछ भाजपा के शेर बहादुर से भी संपर्क साधे गये हैं। कुल मिलाकर मामला तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है।
रविवार को भी मामला जस का तस रहा। केवल बैठकें ही होती रही।राजनीतिक बवंडर थमा नही।अब सभी की नजरें नोटिफिकेशन पर टिकी रही।
इधर रविवार को संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भी विधायकों से मुलाकात की। अविनाश पांडे ने स्टेट गेस्ट हाउस में बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, दीपिका पांडे सिंह और अनूप सिंह से मुलाकात की।जानकारी के अनुसार अविनाश पांडे ने बंद कमरे में अनूप सिंह से भी बात की है।उन्हें ठीक से टटोला है।
रविवार को बीजेपी के धुरंधर मधुबन बैठक में व्यस्त रहे।इसलिए सत्ता समीकरण पर बीजेपी के किसी बड़े नेता का बयान नहीं आया। हालांकि आजसू के सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला किया।

