अंग्रेजी शासन की याद दिला रही केंद्र की मोदी सरकार : राजेश ठाकुर
रांची: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने के विरुद्ध कांग्रेस का देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. वहीं गुरुवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,कांग्रेस के मंत्री सहित कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च किया. पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी ने कांग्रेसियों को राजभवन के पहले ही रोक दिया. इसके बाद कांग्रेस जाकिर हुसैन पार्क के पास खड़े होकर जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ नही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक दल नेता आमलगीर आलम ने कहा कि जिस मामले कोर्ट ने बरी कर दिया, क्लीन चीट दे दिया, उसी मामले में फिर से गांधी परिवार को परेशान करना गलत है. केंद्र की मोदी सरकार गैर भाजपा दलों के साथ राजनीतिक बदले भावना से काम कर रही है. जांच एवं संवैधानिक एजेंसियों का जाया इस्तेमाल किया जा रहा है. मगर कांग्रेसी इससे डरने वाले नही हैं. इधर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार किसी के पार्टी दफ्तर में पुलिस का दमन हुआ, वह अंग्रेजी शासन की याद दिला देता है.
एक तरह केंद्र की मोदी सरकार गांधी परिवार को परेशान कर रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में पुलिस को घुसाकर, तोड़-फोड़ करवा कर तानाशाही का परिचय दे रही है. कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी. इस अवसर पर प्रदीप यादव,सुखेदव भगत, सांसद गीता कोड़ा,राजीव रंजन प्रसाद,राकेश सिन्हा सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

