6 महीने बाद होने वाली थी शादी, अचानक हादसे में हो गई पूजा की मौत
अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा)दिल्ली के बेसमेंट में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद एक बार फिर से राजस्थान के जयपुर में एक भीषण हादसा हुआ है। जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई! मृतकों में एक भोजपुर जिले की रहने वाली पूजा व दूसरी उसकी रिश्तेदार पूर्वी व एक अन्य युवक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब परिवार के लोग अपने घर में सो रहे थे। अचानक पानी के तेज बहाव के कारण बेसमेंट में पानी भर गया। और देखते ही देखते पूरे परिवार के लोग उसमें डूबने लगे। बाद में किसी तरह एक युवक ने सात लोगों की जान बचाई। लेकिन इस हादसे में उस युवक के साथ इन दो लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के सन्दौर गांव की निवासी बताई जा रही है।गौरतलब हो कि मृतक पूजा जयपुर के विश्वकर्मा मार्केट में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता अशोक सैनी व उसके चार भाई वहीं पर रहकर अपने परिवार का भरण पोषण प्राइवेट नौकरी से करते थे। वहीं पूजा की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी संतोष कुमार से तय हो गई थी। फरवरी में उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। और हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद दोनों लड़कियों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं।वही गांव वाले बता रहे हैं कि अभी एक महीना पूर्व ही यह परिवार जयपुर गया हुआ था।लड़की की शादी तय होने के बाद सभी लोग शादी की तैयारी में जुट गए थे।अचानक इस हादसे ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पत्रकारों की टीम जब उस गांव में पहुंची तो एक अलग ही तरह का मातम वहां देखने को मिला।घटना के बाद परिवार वाले जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलू राय ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार व बिहार सरकार दोनों को इस परिवार को मुआवजा देना चाहिए।क्योंकि यह परिवार काफी गरीब है। और इतनी दूर जाकर लोग परिवार का गुजर बसर करने के लिए वहाँ निजी नौकरी करते थे।

