कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता का नहीं हो सका चुनाव,आलाकमान लेंगे अंतिम फैसला
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिली है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी गुलाम मीर अहमद और प्रदेश अध्यक्ष कमलेश केशव महतो ने किया। बैठक में प्रदेश प्रभारी ने सभी विधायकों को पहले जीत की बधाई दी और हाल चाल पूंछा। इसके बाद सभी विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को जाना। विधायक दल के नेता के चुनाव पर भी चर्चा हुई। लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बैठक में सभी निर्वाचित विधायकों को बुलाया गया था। विधायक दल के नेता के लिए सभी विधायकों से हमने चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय से मैं आलाकमान के पास रखूंगा। नेता के नाम का चुनाव आलाकमान करेंगे। बैठक में खिजरी विधानसभा क्षेत्र से राजेश कच्छप, प्रदीप यादव, महागामा से दीपिका सिंह पांडे, रामचंद्र सिंह,कोलेबिरा से नमन विकसल कोगाड़ी, जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी सहित कई विधायक पहुंचे थे।
बैठक से पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन शर्मा का पार्थिव शरीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लाया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम आमिर अहमद सहित उपस्थित विधायकों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।