गिरिडीह में हुई तीन हत्या का मामला उठा विधानसभा में
रांची। गिरिडीह में हुई तीन हत्या का मामला झारखंड विधानसभा में सोमवार को उठा. भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने यह मामला उठाया. विधायक ने कहा कि गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड के महेश्मरवा में जागिरा खातून एवं नाजिया खातून की हत्या (धनवार थाना-कांड 18/22) हुई. बगोदर के घाघरा में हरिलाल महतो की हत्या (बगोदर थाना कांड 15/22) हुई. दोनों में मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि घटना के 1 माह बाद भी उपयुक्त कांडों में मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने भी इस दोनों मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) का गठन कर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपियों को संरक्षण मिल रहा है. परिवार के लोगों ने पुलिस को नाम लिख कर दिया है. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसपर कहा कि बगोदर थाना में दर्ज कांड को लेकर कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. धनवार थाना में दर्ज कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी और मानवीय पक्षों का संकलन किया जा रहा है. एक हफ्ते में पूरे मामले को दिखाया जाएगा, नहीं तो एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कराई जाएगी.