सरदार पटेल द्वारा अपनाए गए दृढ़ता, एकता, एकजुटता और देशभक्ति की आदर्शों का प्रतीक है: राज्यपाल
रांची : विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष भारत रत्न से नवाजे गए सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस , शपथ एवं एकता दौड़ का आयोजन आर यू के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के सभागार में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर कुलपति, निदेशक डॉ बी पी सिन्हा , आई क्वि ए सी के समन्यवक डॉ बी के सिन्हा , एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, उप निदेशक
डॉ स्मृति सिंह, डॉ रणधीर कुमार तथा अन्य शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया एवं सरदार पटेल को श्रद्धांजलि प्रदान किया।
कार्यक्रम में झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार का वीडियो संदेश भी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। अपने संदेश में उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की उपलब्धियों को चर्चा करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी के द्वारा अपनाए गए दृढ़ता, एकता, एकजुटता और देशभक्ति की आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा हर कदम उनकी चीर स्थायी विरासत के लिए एक श्रद्धांजलि है और यह याद दिलाता है कि हम सभी एक बड़ी कहानी का हिस्सा हैं जो हमको हमारे साझा सपने और आकांक्षाओं के लिए चुनी गईं है।उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र – छात्राएं हमारे देश के भविष्य के निर्माता हैं एवं आपकी ऊर्जा, उत्साह और एकता की भावना से अपना देश मजबूत बनेगा।महामहिम ने सबों को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा दीपावली की शुभकामनायें दी।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डा. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई लौह पुरूष थे उन्होंने देश के लिये अपना सर्वोच्च दिया। उन्होंने
500रियासतों को देश में मिलाया, कश्मीर का भारत में विलय भी उन्हीं की देन है। आजादी के तीन वर्ष बाद ही वर्ष 1950 में वह हमारे बीच से चले गये, उनके नेतृत्व में हमारा देश और भी विकसित होता।
आज यह हमारा कर्तव्य है कि उनके नीतियों और देश के लिये किये गये प्रयासों को हम आगे बढायें। उन्होंने सभी को दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।
माननीय कुलपति ने कार्यक्रम में शामिल सभी को इस अवसर पर देश की सुरक्षा तथा अखंडता के लिये शपथ दिलायी।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग परिसर से रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसे कुलपति ने झंडा दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ वहाँ से शुभारंभ होकर ऑक्सीजन पार्क, राजकीय अतिथिशाला, केंद्रीय पुस्तकालय, डी एस पी एम यू, आर्ट्स ब्लॉक होते हुए पुनः मास कॉम परिसर में आकर समाप्त हुआ।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डा.ब्रजेश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मास कौम के निदेशक डा. बी.पी.सिन्हा ने किया।
दीपावली के बावजूद आर यू के 16 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय विभागों के लगभग200 से ज्यादा एन एस एस के स्वयंसेवक शामिल हुए।
इस अवसर पर आइक्यूएसी के डा.बी.के.सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डा.स्मृति सिंह, डा.रणधीर कुमार, डा.किशोर सुरीन, आइएलएस की हैप्पी भाटिया, पूनम कुल्लू, नम्रता कुमारी,मास कौम के शिक्षक श्री संतोष उरांव, मनोज कुमार शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर,, रिकेष, आकाश, रुपाली, अजहर, रिया, जीतेन्द्र, मुस्कान, नाज, सुजीत, संकल्प, रौशनी, चिंटू आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।