सत्ता में बौड़ाई इंडिया गठबंधन की सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती: नायक
रांची: संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने पारा शिक्षकों के शांतिपूर्वक ढंग से किये जा रहे आंदोलन पर लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोला छोड़े जाने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कहीं । इन्होंने कहा कि सरकार अब यह नहीं चाह रही हैं कि राज्य में कोई अब आंदोलन सरकार के खिलाफ हो जिसका ही परिणाम है कि कल बर्बरता पूर्वक सहायक पुलिस बल के आंदोलन पर लाठी चार्ज किए गए और आज पारा शिक्षकों एंव शिक्षिकाओं पर भी लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े गए जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार दमनकारी नीति के तहत सभी आंदोलन को अब कुचलना चाहती है, जिसे झारखंडी समाज खासकर आदिवासी मूलवासी लोग इस दमनकारी नीति को कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
लोकतंत्र में सभी को बात रखने का अधिकार है मगर इंडिया गठबंधन की सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास कर रही है और सभी आंदोलन को हिटलर की तरह लाठी गोली आंसू गैस के गोले छोड़कर आंदोलन को दमन करने का प्रयास किया जा रहा है जो शुभ संकेत नहीं है ।

