अबूआ आवास के लाभुक को अबतक तक प्रथम किस्त की राशि का नहीं हुआ भुगतान
गोला। प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां पंचायत के सोसो खुर्द गांव में एक गूंगा विकलांग युवक लंबू महतो पिता चैता महतो को रहने के लिए घर की जरुरत थी। इसी बीच सरकारी योजना से आस लगाए रहने के पश्चात इन्हें पंचायत में शिविर के माध्यम से लिए गए आवेदन के अनुसार अबुआ आवास योजना का लाभ मिला है। सरकारी दफ्तर के पंचायत सेवक के द्वारा लाभुक को कार्य शुरु कर उससे शीघ्र पुरा करने के लिए कहा गया। लाभुक के पिता के द्वारा दुकान से उधार सामग्री की खरीदारी करते हुए कुछ पैसे दूसरों से कर्ज लेकर जमीन स्तर तक पूर्ण कर लिया है लेकिन अभी तक लाभुक के खाता में प्रथम किस्त की राशि नहीं मिला है जबकि अन्य लाभूकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान हो चुका है। इस संबंध में लाभुक के पिता कई बार बैंक और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुका है यहां तक लाभुक का आधार सेंटर जाकर आधार मैप भी किया गया लेकिन अभी तक खाता में राशि का भुगतान नहीं किया गया है। दुकानदार वाले के तगादा से घर के लोग परेशान हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार शांडिल्य को जब इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि बैंक में ई केवाईसी या डोरमेंट का मामला हो सकता है बैंक अधिकारी को मामले की जानकारी देकर इसका समाधान कर दिया जाएगा।

