रामनवमी का त्यौहार हम हिंदुओं को गर्व की बात है :सत्यम पांडे

पतरातू
आइए सब मिलकर प्रभु श्री राम एवं हनुमान जी के परिसर को स्वच्छ बनाएँ उक्त बातें सत्यम पांडे ने क्षेत्र वासियों से की अपील।
पतरातू प्रखंड के पंच मंदिर पंचायत के नव युवकों के द्वारा रामनवमी महोत्सव की तैयारियों के सापेक्ष समस्त पंच मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई स्थानीय सामाजसेवियों सहित धर्म स्वयंसेवकों तथा नए युवकों के परस्पर सहयोग से संपन्न हुआ। इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से राकेश शर्मा अविनाश उपाध्याय, अजीत सिंह, देवेंद्र प्रसाद, अनिल पांडे, जयप्रकाश प्रसाद तथा इनके साथ युवा एवं वृद्धों में सत्य प्रकाश त्रिवेदी, शुभम पांडे, विकास कुमार, अमन कुमार, दुर्गेश कुमार, दीपराज सिंह, मोहित कुमार, स्वयं राज, मनीष कुमार एवं राहुल सिंह ने अपना अहम योगदान दिया। श्री राम एवं हनुमान जी की इस बार पूजन कार्य भव्य एवं वृहद रूप से किया जाए इसके लिए पंच मंदिर परिसर के साफ सफाई हेतु युवकों को प्रेरित करने में सत्यम पांडे ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए स्वयं झाड़ू लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक संपन्न किया। सत्यम पांडे ने बड़े ही गर्व से कहा कि रामनवमी का त्यौहार हम हिंदुओं के लिए सबसे बड़े त्यौहार के रूप में देखा जाना चाहिए और हमें इस पर्व को मनाते हुए श्रद्धा एवं गर्व दोनों का समावेश की अनुभूति करनी चाहिए। पंच मंदिर के नव युवकों के द्वारा पूरे पंच मंदिर को लाल, पीले एवं भगवा पताको से पाटते हुए पूरे परिसर को भगवामय एवं भक्तिमय बनाया गया। श्रद्धालुओं कि भगवान श्री राम एवं हनुमान जी के प्रति आस्था यदि देखनी हो तो पंच मंदिर परिसर आकर स्वयं देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *