पहले चरण के प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद, 17 को परिणाम
*बोकारो स्टील सिटी सेक्टर दो-डी स्थित बोकारो इस्पात सेकेंडरी स्कूल में होगी मतगणना। चौक-चौबंद है वज्रगृह की सुरक्षा
*चौथे चरण के चास, चंदनकियारी प्रत्याशियों को 48 घंटे बाद भी नहीं मिली वाहन की अनुमति
रजतनाथ
बोकारो . त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचण 2022 के प्रथम चरण गोमिया-पेटरवार में शनिवार को मतदान के साथ ही 1702 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई। उनके भाग्य का फैसला आगामी 17 मई को मतगणना के साथ होगा। मतदान के बाद मतपेटी को बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 02 डी, स्थित बोकारो इस्पात सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में देर रात तक जमा किया गया। गोमिया-पेटरवार प्रखंडों में कुल चार पदों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद) के लिए 1702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 46 प्रत्याशी है। इसमें दोनों प्रखंडों के कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें 280 वार्ड सदस्य पद के लिए एवं 04 प्रत्याशी पंचायत सदस्य समिति पद शामिल है।
48 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं मिली वाहन प्रचार अनुमति…
पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए सिंबल 12 मई को अलॉट कर दिया गया। इसके बाद 48 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रत्याशियों को प्रचार वाहन के लिए अनुमति प्रदान नहीं कराई गई है। अमूमन आवेदन देने पर 24 घंटे के अंदर ही अनुमति प्रदान करने का प्रावधान है। रविवार को बोकारो समाहरणालय के तीसरे तल्ले पर स्थित राजस्व कार्यालय में सवेरे 10 बजे से प्रत्याशी के प्रतिनिधि कार्यालय खुलने के इंतजार में थे। लेकिन कार्यालय 12 बजे खोला गया। अनुमति के संबंध में कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि शाम को पांच बजे तक सभी को चुनाव प्रचार में वाहन उपयोग करने वाली अनुमति पत्र दे दी जाएगी। वहीं अनुमति नहीे मिलने से प्रत्याशी परेशान हैं कि कैसे चुनाव प्रचार होगा। वहीं राजस्व कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के नकारात्मक व्यवहार व आचारण से भी प्रत्यशियों व उनके प्रतिनिधियों में रोष है। सुत्रों के अनुसार चास, चंदनकियारी जिला परिषद क्षेत्र में अबतक सिर्फ तीन प्रत्याशियों को वाहन अनुमति पत्र उपलब्ध कराया है। इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सादात अनवर ने कहा कि अगर वाहन अनुमति के आवेदन सवेरे दी जाती है तो शाम तक अनुमति प्रदान कर दी जाएगी।