मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स में दिखा उत्साह, पैरेंट्स भी सेंटर तक छोड़ने पहुंचे
गणादेश टीमः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह दिखा। पैरेंट्स भी अपने बच्चे तो सेंटर तक छोड़ने के लिए पहुंचे। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा हुई। विद्यार्थियों में ऑफलाइन एग्जाम को लेकर उत्साह दिखा। रांची में सुबह नौ बजे से ही बच्चे परीक्षा केंद्र के बाहर जमा हो गए थे। उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा था।
रांची, जमशेदपुर, धनबाद सहित राज्य के सभी जिलों में के अलग-अलग केंद्रों पर कमोवेश एक जैसा नजारा दिखा। केंद्रों के अंदर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। वहीं बच्चों को एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी पर बैठाया गया है। केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनात की गई है। इसके अलावा अलग-अलग केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से मैट्रिक की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। वहीं इंटर की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। मैट्रिक व इंटर में गुरुवार को पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षा हुई। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल को संपन्न होंगी।