डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के इंग्लिश विभाग ने “आरम्भ 3.0” का आयोजन किया

रांची :डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के इंग्लिश विभाग ने हाल ही में अपने फ्रेशर्स वेलकम प्रोग्राम “आरम्भ 3.0” का सफलतापूर्वक आयोजन मंगलम बैंक्वे हॉल में किया। यह आयोजन नए छात्रों के स्वागत और उनकी प्रतिभा को मंच देने का एक विशेष अवसर बना।

कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण “मिस्टर और मिस फ्रेशर्स प्रतियोगिता” रही। इस प्रतियोगिता में यूजी-1 (UG-1) और पीजी-1 (PG-1) के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।

यूजी-1 से यश भगत और अनामिका सोरेन को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। वहीं, पीजी-1 में ग्लैड केरकेट्टा और मोनिशा दास ने मिस्टर और मिस फ्रेशर का खिताब जीता।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। दर्शक झूम उठे जब कुछ प्रतिभागियों ने गीत “खड़ा हूं आज भी वहीं, कि दिल फिर बेक़रार है” और “मेरी उमर के नौजवानों, दिल ना लगाना ओ दीवानों” प्रस्तुत किए। इन गीतों की धुन और जोश ने पूरे हॉल को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यूजी-1 (UG-1) की छात्राओं रानी साहू, विद्या रॉय, मुस्कान कुमारी, नीतू कुमारी, सोनाली उरांव, सृष्टि कुमारी, सुहानी, सेजल तिग्गा, मोनिशा दास, लक्ष्मी कुमारी, इशिका, प्रियंका कुमारी, बुलबुल, अंशु, प्राची, सुष्मिता और पीयू कर्माकर ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। इसी तरह, यूजी-1 (UG-1) के यश भगत, राहुल कुमार, विवेक, प्रियांशु कुमार, प्रिंस कुमार ठाकुर, सुजल, सूरज और अनीस दीप ने भी अपनी कला का परिचय दिया।पीजी-1 (PG-1) की छात्राओं अनामिका सोरेन, ललिता कुमारी और नेहा कुमारी ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि ग्लैड केरकेट्टा और मोनू कुमार ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।कार्यक्रम का संचालन आस्था, अंबी अनुरूप, आदर्श और अमरजीत ने किया।

इसके अलावा, यूजी-2 (UG-2) के ऋद्धिका परमार और शुभम शिरिन राम, यूजी-5 (UG-5) के आस्था सिन्हा, अंबी अनुरूप, अर्जुन आर्यन और रितु राग मिश्रा, तथा पीजी-3 (PG-3) के तूलिका सिंह, श्वेता रंजन, आदर्श कुमार सिंह और अमरजीत जैसे वॉलंटियर्स ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।इंग्लिश विभाग के अध्यक्ष, डॉ. विनय भरत, ने अपने संबोधन में कहा, “साहित्य का आरंभ संगीत से होता है और उसका समापन स्वाद सुधारने वाली समीक्षा से। ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को किताबों की दुनिया से बाहर निकालते हैं, बल्कि उन्हें जीवन कौशल भी सिखाते हैं। हमारे विभाग के पूर्व छात्रों ने यूजीसी जैसी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। नए छात्र अपने शिक्षकों के साथ-साथ सीनियर छात्रों से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।”

“आरम्भ 3.0” ने नए छात्रों को विभाग की संस्कृति और आपसी सहयोग की भावना से परिचित कराया। यह आयोजन न केवल उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का मंच बना, बल्कि इंग्लिश विभाग के अकादमिक और सांस्कृतिक नेतृत्व को भी प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *