झारखंड से कपिल सिब्बल की उम्मीदवारी की चर्चा पर लगा विरांम, अब सपा के सहारे पहुंचेगे राज्यसभा
रांचीः कांग्रेस के दिग्गज नेता और वरीय अधिवक्ता ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। ने समाजवादी पार्टी सहारे राज्यसभा जाएंगे। समाजवादी पार्टी ने उनका नाम फाइनल कर दिया है। . सपा ने अपने तीन प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं, जिनमें कपिल सिब्बल भी शामिल हैं. अन्य दो सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल व जावेद अली शामिल हैं. बताते चलें कि झारखंड में कपिल सिब्बल के झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थन से राज्यसभा में जाने की चर्चा चल रही थी. अब इस चर्चा पर विराम लग गया है। कपिल सिब्बल का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है. 2016 में वह तत्कालीन सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में यूपी से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। बुधवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने कहा कि वे 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

