चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने की चर्चा, प्रशांत ने फेक न्यूज बताया
पटना. राजनीतिक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. प्रशांत किशोर उर्फ पीके के एक बार फिर से कांग्रेस में जाने की खबरें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता और प्रशांत किशोर गुजरात विधानसभा चुनाव और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में साथ काम करने की संभावनाओं पर बातचीत कर रहे हैं.
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन प्रशांत किशोर ने इसे फेक न्यूज बताया।
मीडिया रिपोर्ट में यहां तक कहा गया कि प्रशांत किशोर मई तक कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
वहीं, कुछ रिपोर्ट में प्रशांत किशोर के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करने की भी बात कही गई है.
बता दें कि इससे पहले भी प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने की बात आम हुई थी, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो सकता था. उस वक्त प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत होने की बात स्वीकार भी की थी.
अब एक बार फिर से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने की अटकलें जोरों पर हैं. प्रशांत किशोर ने फिलहाल तो इसे फेक न्यूज बताकर इस बात को ही खारिज कर दिया है.

