आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने कि बैठक
लातेहार : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर से जिले के सभी पंचायतों में आयोजित किया जाना है। आगे उन्होंने कहा कि पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं 1 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले अंतर्गत सभी प्रखंड एवं पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अभियान के तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

