शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खूँटी: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने की।
बैठक में शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता एवं मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन की उपलब्धता, ससमय छात्रवृत्ति एवं पोशाक वितरण, छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, छुटे हुए बच्चों का आधार कार्ड निर्माण, रसोईया को मानदेय भुगतान, विद्यालय अपग्रेडेशन हेतु प्रस्ताव, पठन पाठन एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में पोषण युक्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता मेनू अनुसार सुनिश्चित की जाए तथा योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही, सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और उनकी सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु समुचित रणनीति अपनाने पर जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, बैठक में शिक्षा विभाग के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विशेष चर्चा एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया। विद्यालयी पोशाक वितरण को सभी पात्र छात्रों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश दिया गया। छूटे हुए छात्रों के बैंक खाते खोलने एवं इससे संबंधित प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उपायों पर चर्चा किया गया। छुटे हुए छात्रों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में ससमय पहुंचकर शिक्षकों को बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कर पठन पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं ड्रॉप आउट बच्चों की विशेष सूची तैयार कर शिक्षकों को उन्हें विद्यालय आने हेतु घर घर जाकर प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। जिससे ड्रॉप आउट बच्चों का पठन पाठन सुनिश्चित कराया जा सके। साथ हीं आवश्यकता अनुसार विद्यालय अपग्रेडेशन को लेकर भी चर्चा कर प्रस्ताव भेजने और विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों के एडमिशन/उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ मेनू अनुसार मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने और उन्हें दिए जाने वाले अन्य लाभ को लेकर दृढसंकल्पित है, सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं शिक्षक प्राथमिकता के आधार पर यह सुनिश्चित करें। यदि किसी पदाधिकारी, कर्मी या शिक्षक द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो उन्हें स्पष्टीकरण करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कही गई।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बीइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

