डीलर 35 की जगह देता था 34 किलो आनाज, आक्रेशित लाभुकों ने डीलर को पहनाया जूते की माला
चाईबासाः चाईबासा में डीलर द्वारा अनाज कम देने का मामला सामने आया है। यह मामला टोंटो पंचायत के कुदामसदा गांव का है। कम आनाज देने के मामले को लेकर ग्रामीण मुंडा मरतोम लागुरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में आंओ इपिल महिला समिति कुदामसदा की अध्यक्ष जोंगा लागुरी के खिलाफ लाभुकों ने कम अनाज देने का आरोप लगाया। इस बीच ग्रमीण लाभुक इतने आक्रोशित हो गए किआंओ इपिल महिला समिति कुदामसदा की अध्यक्ष को जूते की माला पहना दी। लाभुकाों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अग दोबारा अनाज की कालाबाजारी की गई तो पूरे गांव में जूते की माला पहना कर घुमाया जाएगा। लाभुकों का कहना है कि 35 किलो अनाज की जगह 34 किलो अनाज ही दिया जाता है। इसकी कई जगह शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण लाभुकों ने खुद ही जूते की माला पहना दी। साभुकों ने आंओ इपिल महिला समिति कुदामसदा का लाइसेंस रद करने की मांग की है।