सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का क्रशर सील, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज
रांचीः ईडी की कार्रवाई के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का क्रशर सील कर दिया गया है। वहीं निर्दलीय सरयू राय ने ट्वीट कर ईडी को रेलवे से तीन नहीं पांच साल का हिसाब मांगने की सलाह दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि साहेबगंज, पाकुड़ से कितना गिट्टी, पत्थर, वैध-अवैध चालान से गत तीन वर्ष में ढोया है, इसका हिसाब ईडी ने रेलवे से मांगा है। इसमें दो साल हेमंत सोरेन और एक साल रघुवर सरकार का है। ईडी गत पांच साल का हिसाब रेलवे से मांगे। लीज खदानों का क्रॉस सेक्शन नपवाए। अवैध खनन का पता चल जाएगा। इधर ईडी की कार्रवाई के बाद छापेमारी की कार्रवाई के बाद सहयोगी विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के महादेवगंज स्थित मारीकुटी में संचालित क्रशर को सील कर दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक तीन बड़े क्रशर प्लांट है. ईडी को छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई ईडी के सहायक निदेशक प्रद्मन शर्मा की ओर से की गई है. बताया जा रहा है क्रशर में जब्त सामान सूची पर स्टाफ मुकेश यादव और अशोक यादव का हस्ताक्षर कराया गया है.

