कृषि विभाग का हाल: 2021 में पूरी होनी थी योजना, अब तक विभाग लाभुकों को ही खोज रहा है
रांची। झारखंड के कृषि विभाग का हाल भी अजीब है काम करने का तरीका भी निराला है जिस योजना को 2021 में पूरा होना था उसके लिए विभाग अब तक लागू की खोज रहा है 2021 से 2022 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना का हाल यही है 72 करोड़ की योजना के लागू के चयन का काम जारी है जबकि नए वित्तीय वर्ष के 6 महीने गुजर चुके हैं पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में राज्य देश निकालने के कारण योजना शुरू नहीं हो पाई थी वही चालू वित्तीय वर्ष का राज्य देश अब तक नहीं निकला है इस स्कीम के तहत लाभुकों को कृषि उपकरण दिए जाते हैं कृषि विभाग ने इस योजना के संचालन के लिए 31 मार्च 2022 को राज्य देश निकाला था इसमें कहा गया था कि राशि जेएमटीसी के पी एल खाते में डाली जाएगी और पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान खर्च की जाएगी इस दौरान जे एम एम टी सी के सीईओ रिटायर हो गए उन्हें 1 माह के बाद फिर से संविदा पर रख लिया गया योजना के तहत 200 फीट एचडीपीई पाइप वितरण और पंपसेट देने पर कुल 34.50 करोड़ रुपए खर्च होने हैं वहीं छोटे कृषि उपकरण बैंक पर से 34.50 करोड़ रुपए का वितरण होना है इस योजना पर अधिकतम 90000 या 90 फ़ीसदी अनुदान का प्रावधान है।