हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार जनहित में बेहतर काम कर रही है: राजेश कच्छप

रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक राजेश कच्छप ने खिजरी विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया। यह आयोजन विधायक के निवास लुपुंगटोली में किया गया था। मौके पर उपस्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लोकसभा सभा चुनाव में हमें बुथ कमिटी नहीं टोला और गांव का बूथ कमिटी चाहिए। चुनाव आपको हर हालत में जीतना है। एक-एक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर जीत हासिल करना है। वहीं खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सभी को नववर्ष पर शुभकामनाएं दी। कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है। विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार जनहित में अच्छा काम कर रही है। रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अच्छा पहल की है जो पूरे विधानसभा के कार्यकर्ता को एक साथ मिलन समारोह कर रहे हैं। मौके पर झारखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, ज्योति सिंह मथारू, प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा, मेरी तिर्की, नीतू देवी, सतीश पंडा, नामकुम प्रमुख आशा कच्छप, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, ओरमांझी उप प्रमुख रिजवान अंसारी, प्रेमनाथ मुण्डा, राजेन्द्र मुण्डा, एतवा उरांव, विजय टोप्पो, माधो कच्छप, अनगड़ा उप प्रमुख जयपाल हजाम, सरिता देवी, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, कमिश्नर मुण्डा, महादेव मुण्डा, बीरु साहु, मन्टू लाला, इंद्रजीत सिंह, दिवाकर सिंह, शिलास टुटी, सुरेश साहू, दुतीनाथ महतो, रोशन कुजूर, धरमु नायक, अशफाक आलम, रंजन यादव, चमन रजक, रंजीत बड़ाईक, कल्याण लिण्डा एवं अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *