सर्किट हाउस में तीसरे दिन भी सीबीआई टीम ने की जांच
साहिबगंज:- जिले में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम के द्वारा लगातार तीसरे दिन भी जांच जारी रही। जहां शनिवार को सीबीआई अधिकारियों की टीम सिविल कोर्ट पहुंची। समझा जाता है कि सिविल कोर्ट से सीबीआई विजय हांसदा द्वारा दायर एससी एसटी केस से संबंधित जानकारी जुटाई गई है। उधर इसके पहले शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में 5 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को सकरीगली निवासी पत्थर व्यवसायी संजय यादव को बुलाकर पूछताछ की गई। दूसरी ओर सीबीआई की टीम सिविल कोर्ट पहुंचकर एससी एसटी केस से संबंधित जानकारी न्यायालय से हासिल की। इससे पूर्व सीबीआई के द्वारा नगर थाना स्थित एससी एसटी थाना पहुंचकर जानकारी हासिल की जा चुकी है। साथ ही एससी एसटी थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह से भी सीबीआई ने पूछताछ की है। इसके साथ ही सीबीआई के द्वारा मंगलहाट निवासी सुबेस मंडल को भी सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय में बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। उधर सीबीआई द्वारा तीसरे दिन लगातार हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच का दौर जारी है संभावना व्यक्त की जा रही है की आने वाले एक से दो दिनों तक सीबीआई जांच जारी रहने की संभावना है।

