देश के किसानों की समस्याओं को दूर करने में केंद्र की भाजपा सरकार विफल : राजेश ठाकुर
Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजस्थान में हो रहे नव संकल्प शिविर में किसानों के मुद्दों पर चर्चा के दौरान कहा कि इस देश में किसानों की सबसे बड़ी आबादी है, फिर भी उसे कोई देखने व सुनने वाला नहीं है, विशेषकर छोटे व मंझोले किसानों को ।कृषि एक ऐसा सेक्टर है,जिसमें सबसे ज्यादा लोग रोजगार के लिए निर्भर हैं ।61.5%ग्रामीण परिवार खेती पर अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर है ।देश मे 85%किसान तो छोटे सीमांत किसान की श्रेणी मे आते हैं ।ये लोग तो बुनियादी जरूरत को भी पूरा नही कर पाते।
कृषि मे उत्पादकता बड़ी समस्या है ।हमारे देश मे कृषि को उत्पादकता कम है ।ज्यादा लोग खेती करते हैं ।प्रोडक्टिविटी कम है ।तो खेती मे लगे लोगों की आमदनी भी स्वाभाविक रुप से कम है ।वहीं इंडस्ट्री मे कम लोग लगे हैं ।तुलनात्मक रूप से इंडस्ट्री की उत्पादकता ज्यादा है तो उनकी औसत आय किसान से ज्यादा है।
कम उतपादकता का कारण खेती मे मशीनीकरण का कम होना है।हमारे देश मे 50%मशीनीकरण है जबकि अमेरिका मे 95% और ब्राजील मे 75% मशीनीकरण है।
श्री ठाकुर ने कहा कि बीज, मशीनीकरण ,भंडारण, मारकेटिंग ब्यवस्था, रिसर्च पर ज्यादा खर्च ,डेयरी फिशरीज का बजटीय आबंटन ग्रोथरेट के हिसाब से ,जलवायु परिवर्तन के जोखिमों से निपटने की ब्यवस्था मजबूत करना ज़रूरी है, तभी हम सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी की सोच का भारत बना सकेंगे ।
राजेश ठाकुर ने कहा कि ये ठीक है कुछ फसलों को MSP मिलती है, उसका दायरा बढ़ाकर सब्ज़ी उगाने वाले किसानों तक ले जाने की ज़रूरत है।फल एवं सब्ज़ी को भी मिनिमम सपोर्ट प्राइस की ज़रूरत है ।क़र्ज़ माफ़ी पर्मानेंट सॉल्यूशन नहीं है इसलिए हमें छोटे किसानों को मदद करने की ज़रूरत है।उन्हे बिजली में भी सब्सिडी दिये जाने की ज़रूरत है । अपने राज्य झारखंड में 3,90,090 किसानों का ५०००० तक का कर्ज़ माफ़ किया है, फिर भी किसानों की हालत अच्छी नहीं कही जा सकती ।

