जिला बीजेपी कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई

खूंटी: जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। साथ ही संगोष्ठी भी किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जब देश आजाद हुआ तो अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल हुए। नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के विरोध में 6 अप्रैल 1950 को उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। उस समय देश में पूंजीवाद और सामंतवाद दो ही विचार धारा चलता था। डॉ मुखर्जी जी को लगा देश में राष्ट्रवाद का भी विचार चलना चाहिए इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर-संघचालक गुरु गोलवलकर जी से परामर्श लेकर श्री मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना की। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। डॉ. मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 23 जून 1953 को जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। जेल में उनकी मृत्यु ने देश को हिलाकर रख दिया और परमिट सिस्टम समाप्त हो गया। उन्होंने कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था, “नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान”
उनके अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने का संकल्प को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने पूरा किया। जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने स्वागत भाषण के साथ ही मंच पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी भारतीय जनता पार्टी के पथ प्रदर्शक थे।अनुच्छेद 370 के राष्ट्रघातक प्रावधानों को हटाने के लिए भारतीय जनसंघ ने हिन्दू महासभा और रामराज्य परिषद के साथ सत्याग्रह आरंभ किया। डॉ. मुखर्जी 11 मई 1953 को कुख्यात परमिट सिस्टम का उलंघन करके कश्मीर में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तारी के दौरान ही विषम परिस्थितियों में 23 जून, 1953 को उनका स्वर्गवास हो गया। संगोष्ठी के पूर्व कार्यक्रम में सर्व प्रथम संगठन के पथ प्रदर्शक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. उसके पश्चात सामुहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन किया गया.
मंच संचालन जिला महामंत्री बिनोद नाग एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संजय साहू* ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, सह प्रभारी महावीर राम, मिडिया सह प्रभारी जनार्दन मिश्रा,आईटी संयोजक गुलाब महतो, मण्डल अध्यक्ष क्रमशः बालकिशुन महतो, मदन मोहन गोप, सुरेश जयसवाल, राम बिहारी लाल, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य प्रियांक भगत, जिला एसी मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र नायक, महिला मोर्चा अध्यक्ष रंदाय नाग,खूंटी प्रमुख छोटराय मुंडा, मण्डल महामंत्री कलिन्दर राम, मंगा नाग, सुकेन्दर महतो, प्रशांत कुमार, टिबु नाग सहित अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *