रामोत्सव को लेकर सज धज कर तैयार राजधानी रांची,शहर में उत्साह का माहौल
रांची: रामोत्सव के लिए पूरी राजधानी सज धज कर तैयार हो गयी है। वहीं अन्य जिले खूंटी,लातेहार,रामगढ़,हजारीबाग,धनबाद सहित अन्य जिले में भी उत्साह का माहौल है।सड़को पर भगवा ध्वज रामोत्सव की अद्भुत भव्यता और सनातनी दिव्यता का प्रदर्शन कर रहे है. घरो, गली और मोहल्लो में आकर्षक विद्युत् सज्जा की गयी है. श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है. भक्तिमय गीतों से शहर सराबोर है. मंदिरो में आकर्षक सज्जा की गयी है. श्री राम भक्त अपने घरो को भी सजा रहे है.
राजधानी में रामोत्सव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतज़ाम किये है. शहर में 3500 से अधिक जवानो को तैनात किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैद है. शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानो को विधि व्यवस्था में तैनात किया गया है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाये हुए है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने, भड़काऊ गीतों को शेयर करने वालो पर पुलिस का डंडा चलने वाला है. राजधानी को पुलिस ने पूरी तरह सुरक्षा घेरे में ले लिया है. जिला प्रशासन ने आम लोगो से शांति व्यवस्था बनाकर रामोत्सव मनाने की अपील की गयी है. जिला प्रशासन ने थानों को निर्देशित किया है कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उनपर 24 घंटे नजर रखे, जो विधि व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर सकते है. शहर में क्यूआरटी की टीम को भी तैनात किया गया है. साथ ही 24 घंटे गश्ती दल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.