आरोपी ने हाईवा मालिक पर गलत एफ आई आर दर्ज कराया
रांची मुक्तभोगी मजलू अंसारी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोडा तलाब, बारियातू रांची ने 2016 में हाईवा गाड़ी टाटा फाइनेंस कंपनी द्वारा फाइनेंस करा कर खरीदा ।उन्होंने 2017 में एक इकरारनामा मुजाहिदुल इस्लाम ग्राम परसन, थाना धनवार, गिरिडीह से किया कि वह हाईवा गाड़ी चलाएगा इसके बदले में मुजाहिद उल इस्लाम ने वादा किया कि वह उसका किस्त हर महीने समय से देगा उसने 31 किस्त जमा करवाया वह भी हमेशा देर से बाकी 34 किस्त उसे जमा नहीं कराया। उसके बाद टाटा फाइनेंस कंपनी हाईवा की मालिक मजलू अंसारी को नोटिस दिया तब उसे पता चला कि किस्त नहीं जमा हो रहा है, जबकि सारी किस्त 2019 तक पूरा हो जाना था। उसके बाद टाटा फाइनेंस कंपनी ने उनकी गाड़ी को जब्त कर ली। इसपर मजलु अंसारी ने टाटा फाइनेंस कंपनी से अपनी गाड़ी निकाल कर मोहम्मद वारिस को दी। इस इकरानामा पर की वह हाईवा का 7 किस्त जमा करेगा ।इस बीच मुजाहिद उल इस्लाम ने परसन थाना गिरिडीह में हाईवा मालिक पर ही चोरी का ही एफ आई आर. दर्ज करा दिया ।पुलिस ने इस मामले में जल्दबाजी में गाड़ी के ड्राइवर जमालअंसारी और खलासी मुनव्वर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ महीने के बाद उन्हें माजलू अंसारी ने जमानत करवाई ।यह बातें प्रेस वार्ता में मजलू अंसारी और मोहम्मद वारिस ने कही। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उचित जांच कर मुझे इंसाफ दिलाएं।