दर्शन परिषद्, बिहार के 46वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ 21 दिसंबर से भागलपुर में
भागलपुर :बिहार के दर्शन परिषद् का 46वां वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में शुभारंभ होगा। यह जानकारी परिषद् के संयुक्त सचिव और मीडिया प्रभारी, डॉ. सुधांशु शेखर ने दी।
अधिवेशन की मेज़बानी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) के एक महत्वपूर्ण आयोजन के रूप में होगी, जिसमें बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. आर. पी. श्रीवास्तव को इस अधिवेशन का सामान्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही, बीएनएमयू के एक अन्य पूर्व कुलपति प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी को अधिवेशन के कुल छः विभागों में से एक, तत्वमीमांसा विभाग की अध्यक्षता का दायित्व सौंपा गया है।
इस अधिवेशन में भारत सरकार के अंतर्गत भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा संचालित आठ व्याख्यानों में से एक व्याख्यान का प्रायोजन डॉ. सुधांशु शेखर द्वारा किया गया है, जो ‘सिया देवी, माधवपुर (खगड़िया) व्याख्यान’ के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस व्याख्यान के वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग, एलएनएमयू, दरभंगा के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अमरनाथ झा होंगे।
अधिवेशन में दो संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। पहली संगोष्ठी ‘भारतीय ज्ञान परंपरा’ पर होगी, जिसमें आरजेएम कॉलेज, सहरसा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रत्यक्षा राज और दूसरी संगोष्ठी ‘जीवन-प्रबंधन एवं नैतिक आचरण’ पर होगी, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. अनिल कुमार अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।
केंद्रीय विषय ‘नारी, संस्कृति एवं प्रकृति’ पर आधारित इस अधिवेशन में बीएनएमयू के एक दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे। इन शोधकर्ताओं में बीएनएमयू के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार, बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा के डॉ. प्रेम सुंदर प्रसाद, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, शशिकांत कुमार, रतन कुमार मिश्र, डॉ. श्याम प्रिया, राजहंस राज, शक्ति सागर, चंदन कुमार, पवन कुमार, नूतन कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हैं। ये सभी शिक्षक और शोधार्थी शुक्रवार की शाम या शनिवार की सुबह भागलपुर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिव प्रसाद यादव को आयोजन समिति का अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. स्वस्तिका को संयोजक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा राय को आयोजन सचिव और विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल कुमार को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
इस ऐतिहासिक आयोजन में विभिन्न अतिथियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है, जिसमें अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. निर्मला कुमारी झा, प्रो. शैलेश कुमार सिंह, महासचिव डॉ. श्यामल किशोर, संयुक्त सचिव प्रो. किस्मत कुमार सिंह, प्रो. पूर्णेन्दु शेखर और प्रो. अवधेश कुमार सिंह, तथा कोषाध्यक्ष प्रो. वीणा कुमारी शामिल हैं।