चीन और ताइवान के बीच तनाव बरकरार
दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच लगातार तनाव बरकरार है. बीते अगस्त के महीने से ही ताइवान के क्षेत्र में बड़ी संख्या में चीनी लड़ाकू विमान और नौसेना के जहाज देखे जा रहे हैं. अब शनिवार (12 नवंबर) को एक बार फिर ताइवान ने अपने क्षेत्र में चीन के एयरक्राफ्ट की मौजूदगी का दावा किया है. ताइवान ने अपने आसपास के क्षेत्र में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 36 विमानों और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के तीन जहाजों की मौजूदगी की बात कही है.ताइवान के सशस्त्र बलों ने भी स्थिति की निगरानी की और सीएपी, नौसैनिक जहाजों के साथ इन गतिविधियों का जवाब दिया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि, “36 PLA विमान और 3 PLAN जहाजों को आज (12 नवंबर) हमारे आसपास के क्षेत्र में देखा गया है. आरओसी सशस्त्र बलों ने स्थिति की निगरानी की और इन गतिविधियों का जवाब दिया है. पहचाने गए विमानों में से 21 ने ताइवान जलडमरूमध्य में उड़ान भरी है.” गौरतलब है कि चीन लगातार ताइवान पर अपना दावा करता आ रहा है. ताइवान (Taiwan) के मामले पर चीन किसी भी देश का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करता है. बीते अगस्त के महीने में अमेरिका की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था. जिससे चीन नाराज हो गया था. तभी से चीन लगातार ताइवान के क्षेत्र में उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. ताइवान के क्षेत्र में बड़ी संख्या में चीनी लड़ाकू विमान और नौसेना के जहाज देखे जा रहे हैं.

