गृह जिले को तेजस्वी यादव की सौगात, गोपालगंज में पांच सौ करोड़ का मेडिकल कॉलेज बनेगा
गणादेश ब्यूरो
गोपालगंज: तेजस्वी अपने पैतृक गांव फुलवरिया जा रहे हैं। इसी दौरान वह गृह जिले गोपालगंज को बड़ी सौगात देंगे। वहां मेडिकल कॉलेज बनेगा।स्वास्थ्य शनिवार काे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज में पांच सौ करोड़ का मेडिकल कॉलेज बनेगा.बता दें कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मॉडल सदर अस्पताल समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने आए थे. यहां से पैतृक गांव फुलवरिया जाएंगे, जहां अपने परिवार के लोगो से मिलकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सिर्फ बेकार की बात करने आए थे. पूर्णिया में पीएम मोदी ने जो घोषणा की थी, उसका क्या हुआन्हाेंने कहा कि भाजपा काे घेरने की रणनीति बन रही है. कल यानी रविवार काे सोनिया गांधी से शाम को साढ़े छह बजे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार मिलेंगे. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके आगमन के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हुई. थावे, हथुआ सहित कई इलाकों में बारिश हुई. थावे दुर्गा मंदिर में पूजा करने के बाद डिप्टी सीएम हथुआ लिए रवाना हुए.

